मणिपुर: असम राइफल्स ने थौबल जिले में मशीन गन समेत कई अत्याधुनिक हथियार जब्त किए
जातीय हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर के थौबल जिले की हाओखोंग तलहटी से असम राइफल्स ने कई अत्याधुनिक हथियार जब्त किए। इन हथियारों में एक 9 मिमी की कार्बाइन मशीन समेत एक सिंगल बैरल राइफल, 3 हथगोले और अन्य युद्ध सामग्री शामिल है। सुरक्षाबलों ने इन्हें 19 सितबंर को बरामद किया था। बता दें कि क्षेत्र में हिंसा जैसे हालात को देखते हुए सुरक्षाबलों की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है।
थौबल में पहले भी मिल चुके हैं हथियार
मणिपुर के थौबल जिले में पहले भी सुरक्षाबलों को हथियार मिल चुके हैं। इससे पहले 1 सितंबर को असम राइफल्स ने पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया था। इस दौरान सुरक्षाबलों को राइफल, हथगोले और बारूद मिला था। 15 सितंबर को जिले के क्वारोक मारिंग में भी अभियान चलाया गया था। इस दौरान भी मशीन गन के साथ युद्ध सामग्री मिली थी। बता दें कि आतंकवादी भंडारों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद अभियान चलाया गया है।
मणिपुर में छिटपुट घटनाओं के साथ अशांति का वातावरण
मणिपुर में 3 मई को मैतई और कुकी समुदाय के बीच शुरू हुई जातीय हिंसा अब भी जारी है। इस दौरान कई इलाकों से बार-बार छिटपुट हिंसा की खबरें आ रही हैं। अभी तक हिंसा में करीब 180 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और सैंकड़ों लोग घायल हुए हैं। करीब 20,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। मणिपुर में मैतेई लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और नागा और कुकी सहित जनजातियां 40 प्रतिशत हैं।