
मणिपुर में ड्रोन और रॉकेट हमलों के बीच 3 जिलों में कर्फ्यू लगाया गया
क्या है खबर?
जातीय हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर में अभी शांति बहाल नहीं हो पाई है। यहां रुक-रुककर मैतेई और कुकी समुदायों के बीच झड़प हो रही है।
राज्य में बढ़ते संघर्ष को देखते हुए 3 जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है। इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम और थौबल जिलों में कर्फ्यू की वजह से लोगों के आने-जाने पर पाबंदी रहेगी।
यहां पहले सुबह 5 से 10 बजे तक कर्फ्यू में ढील देने की योजना थी, लेकिन रद्द कर दिया गया।
ट्विटर पोस्ट
कर्फ्यू का आदेश जारी होने के बाद पुलिस की टीम गश्त करते हुए
VIDEO | Manipur Violence: Visuals from Imphal West district where curfew has been imposed. https://t.co/MxWjNN170S pic.twitter.com/wiWU0loshp
— Press Trust of India (@PTI_News) September 10, 2024
संघर्ष
पिछले कुछ दिनों में बढ़ गई है हिंसा
मणिपुर में पिछले कुछ दिनों में हिंसा बढ़ गई है। यहां 6 सितंबर को बिष्णुपुर जिले के मोइरांग में हमला हुआ, जिसमें मणिपुर के पहले मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग सिंह के आवास पर पूजा कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
इसके बाद 7 सितंबर को बिष्णुपुर में कुकी उग्रवादियों ने कथित तौर पर लंबी दूरी के रॉकेटों से 5 लोगों की जान ले ली। इसके बाद से पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी है।
सैन्य हेलीकॉप्टर भी गश्त पर है।