Page Loader
आगरा: सिरफिरे आशिक ने की मां-बेटी की हत्या, युवती की सगाई होने से था नाराज

आगरा: सिरफिरे आशिक ने की मां-बेटी की हत्या, युवती की सगाई होने से था नाराज

Mar 08, 2021
05:09 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सिरफिरे आशिक ने एक 19 वर्षीय युवती और उसकी 50 वर्षीय मां की उनके घर में घुसकर हत्या कर दी। चीख सुनकर आई पीड़िता की भाभी पर भी आरोपी ने चाकू से हमला किया और इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवती को पसंद करता था और उससे शादी करना चाहता था। युवती की कहीं और सगाई कर देने पर उसने इस अपराध को अंजाम दिया।

घटनाक्रम

क्या है पूरा मामला?

घटना आगरा के बाह थाना क्षेत्र के जरार कस्बा की है। मृतक शारदा देवी और उनकी बेटी कामिनी रविवार रात को अपने घर पर सो रही थीं, तभी उनके घर से 50 मीटर दूर रहने वाले गोविंद ने उनके घर में घुसकर उनकी गला रेत कर हत्या कर दी। जब चीख-पुकार सुनकर दूसरे कमरे में सो रही शारदा की बहू विमलेश मौके पर आई तो आरोपी ने पहचाने जाने के डर से उस पर भी चाकू से हमला कर दिया।

फरार

ग्रामीणों को देख मौके से भागा आरोपी

इस बीच गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्हें देख गोविंद मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर आगरा के महानिरीक्षक (IG) ए सतीश गणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार, पुलिस अधीक्षक अशोक वेंकट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल विमलेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

बयान

पुलिस ने कहा- कामिनी से प्यार करता था आरोपी

IG सतीश ने सोशल मीडिाय पर जारी अपने बयान में कहा, "अभी तक की जांच में सामने आया है कि गोविंद नामक शख्स जो घटनास्थल से 50 मीटर दूर रहता है, उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। वह परिवार की एक लड़की से प्यार करता था और इसी कारण हत्या की गई हैं। हमें चश्मदीद गवाह भी मिल गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पांच पुलिस टीमें बनाई गई हैं।"

वजह

दो हफ्ते पहले हुई थी कामिनी की सगाई, गोविंद नहीं चाहता था शादी हो

ग्रामीणों ने बताया कि कामिनी और गोविंद के परिवार उनकी दोस्ती से खुश नहीं थे और कुछ दिन पहले दोनों परिवारों में इसे लेकर झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद कामिनी के परिवार ने दो हफ्ते पहले ही उसकी कहीं और सगाई कर दी थी। गोविंद इस बात से खुश नहीं था और कामिनी की कहीं और शादी नहीं होने देना चाहता था। माना जा रहा है कि इसी कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया है।

जानकारी

घटना के समय घर पर नहीं था कोई पुरुष

ग्रामीणों के अनुसार, घटना के समय पीड़ित परिवार के घर कोई पुरुष मौजूद नहीं था और कामिनी का चाचा और शारदा का छोटा बेटा मनीष घटना के समय अपने चाचा गणेश के यहां पड़ोस में सो रहा था। वारदात के बाद ग्रामीण दहशत में हैं।