Page Loader
एयर इंडिया में महिला पर पेशाब करने वाले व्यक्ति को कंपनी ने नौकरी से निकाला
एयर इंडिया में महिला पर पेशाब करने के आरोपी को अमेरिकी कंपनी ने नौकरी से बर्खास्त किया (प्रतीकात्मक तस्वीरः pixabay)

एयर इंडिया में महिला पर पेशाब करने वाले व्यक्ति को कंपनी ने नौकरी से निकाला

लेखन गजेंद्र
Jan 06, 2023
07:56 pm

क्या है खबर?

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट के बिजनेस क्लास में 26 नवंबर को बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी मुंबई निवासी शंकर मिश्रा को अमेरिकी कंपनी ने बर्खास्त कर दिया है। शंकर मिश्रा अमेरिकी वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी वेल्स फारगो में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर थे। इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अमेरिकी कंपनी के विधि विभाग से संपर्क कर जांच में सहयोग करने के लिए कहा था।

कार्रवाई

वेल्स फारगो ने बयान जारी कर कर्मचारी के व्यवहार पर चिंता जताई

इस मामले में वेल्स फारगो कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, "वेल्स फारगो कर्मचारियों को पेशेवर और व्यक्तिगत व्यवहार के उच्चतम मानक पर रखता है, और इस पर आरोप काफी परेशान करने वाला है। शख्स को वेल्स फारगो से बर्खास्त कर दिया गया है। हम कानून प्रवर्तन का सहयोग कर रहे हैं।" बता दें कि दिल्ली पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है। उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी करने की मांग की गई थी।