Page Loader
वायरल वीडियो: दिल्ली में युवक ने तलवार से किया दुकानों पर हमला, खड़े देखते रहे लोग

वायरल वीडियो: दिल्ली में युवक ने तलवार से किया दुकानों पर हमला, खड़े देखते रहे लोग

Jul 05, 2019
10:50 am

क्या है खबर?

दिल्ली से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को धारदार हथियारों की मदद से खाने की दुकानों पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। घटना मंगलवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके के एक व्यस्त बाजार में हुई। आरोपी युवक ने मांस काटने वाले चाकू और तलवार के साथ दुकानों पर हमला किया और उनके कर्मचारियों से जबरन पैसा वसूल करने की कोशिश की। आरोपी युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना

मांसाहार की दुकान पर किया हमला

घटना का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। दो मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि काली टी-शर्ट और ट्राउजर पहने एक व्यक्ति मांस काटने वाले चाकू से मांसाहार खाने की दुकानों पर हमला कर रहा है। वह दुकान से बाहर निकल कर जा रहे एक व्यक्ति को भी पकड़ लेता है और उसके बाल खींच कर उसे धमकाता है। इसके बाद दुकान के काउंटर को तोड़ते वक्त वो खुद गिर जाता है।

जानकारी

हवा में हथियार लहराते हुए गया युवक

गिरने के बाद युवक फिर से उठता है और पास पड़े तलवार जैसे धारदार हथियार को उठाता है। इसके बाद वह दोनों हथियारों की मदद से कर्मचारियों को धमकाता रहता है और अंत में हथियार हवा में लहराते हुए वहां से चला जाता है।

ट्विटर पोस्ट

वायरल हुआ घटना का वीडियो

जांच

आरोपी का रहा है आपराधिक रिकॉर्ड

डिप्टी पुलिस कमिश्नर (उत्तर-पूर्व दिल्ली) अतुल कुमार ठाकुर ने गुरुवार को बताया कि आरोपी की पहचान 28 वर्षीय सलमान के तौर पर हुई है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। सलमान पर हत्या की कोशिश, डकैती, चोरी और शस्त्र अधिनियम के तहत पहले से ही 7 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के समय कई लोग वहां इकट्ठा हो गए और तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने भी उसे रोकने या पुलिस को बुलाने की कोशिश नहीं की।

शिकायत

पुलिस ने किया दुकानदारों को शिकायत दर्ज कराने को उत्साहित

DCP ठाकुर ने बताया कि किसी भी दुकानदार ने घटना की शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन वायरल वीडियो देखने के बाद पुलिस ने उन्हें शिकायत दर्ज करने के लिए उत्साहित किया। मामले में IPC की धारा 387, 482, 506 और शस्त्र अधिनियम की धारा 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सलमान को आखिरी बार मई में शस्त्र अधिनियम के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह एक महीने जेल में रहा था।

जानकारी

शराब के नशे में था आरोपी

घटना में एक अन्य युवक महरूफ ने भी सलमान का साथ दिया। उसे गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। सलमान को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, घटना के समय दोनों शराब के नशे में थे।