
दिल्ली: 3 वर्षीय बेटी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध करने पर व्यक्ति की हत्या
क्या है खबर?
मंगलवार को दिल्ली में एक व्यक्ति की उसके पड़ोसियों ने केवल इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने अपने 3 वर्षीय बेटी पर आपत्तिजनक टिप्पणियों का विरोध किया था।
घटना दक्षिण-पूर्व दिल्ली के पुल प्रहलादपुर की है।
आरोपियों ने पीड़ित पर धारदार हथियार से हमला किया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दिल्ली पुलिस ने हत्या के आरोप में दो भाईयों को गिरफ्तार किया है।
पूरा मामला क्या है? आइए जानते हैं।
घटनाक्रम
झगड़े के बाद आरोपी के घर बात करने गया था पीड़ित
26 वर्षीय राकेश पुल प्रहलादपुर के लाल कुआं में अपनी पत्नी और 3 वर्षीय बेटी के साथ रहता था।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह पौने 12 बजे के करीब कुछ मकान दूर रहने वाले कृष्णा ने राकेश की बेटी पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।
इसे लेकर राकेश और कृष्णा में लड़ाई हो गई और पड़ोसियों ने उन्हें अलग कराया।
इसके आधे घंटे बाद राकेश अपनी पत्नी पूजा और भाई को लेकर बात करने के लिए कृष्णा के घर पहुंचा।
मामला
धारदार वस्तु से किया हमला, इलाज के दौरान मौत
ये बातचीत जल्द ही हाथापाई में बदल गई।
झगड़े में कृष्णा और उसके भाई रंजीत ने एक धारदार वस्तु से राकेश पर हमला किया।
राकेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
डिप्टी पुलिस कमिश्नर (दक्षिण-पूर्व) चिनमॉय विस्वाल ने बताया कि पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज किया है और 26 वर्षीय रंजीत और 24 वर्षीय कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अन्य मामला
घर के सामने पेशाब करने का विरोध करने पर हत्या
सोमवार को भी दिल्ली में हत्या का एक मामला सामने आया था।
गोविंदपुरी के रहने वाले 26 वर्षीय लीलू के घर के सामने आरोपी मान सिंह पेशाब रहा था।
लीलू ने इसका विरोध किया और सिंह को थप्पड़ जड़ दिया।
इसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। सिंह के बेटे रवि और नील कमल मौके पर पहुंच गए और उन्होंने सीमेंट की पटिया से लीलू पर हमला किया।
घायल पीड़ित की AIIMS में इलाज के दौरान मौत हो गई।