दिल्लीः बेटी से छेड़छाड़ का विरोध कर रहे पिता की चाकू घोंपकर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
क्या है खबर?
दिल्ली में अपनी बेटी से छेड़खानी का विरोध कर रहे एक व्यापारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। यह घटना मोती नगर इलाके की है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 51 वर्षीय राज त्यागी के रूप में हुई है। घटना में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि आसपास खड़े लोग इस घटना का वीडियो बना रहे थे, लेकिन कोई भी मदद करने के लिए आगे नहीं आया।
जानकारी
दो नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
DCP (पश्चिम) मोनिका भारद्वाज ने कहा कि मामला दर्ज कर 19 वर्षीय युवक और उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है। युवक के दो नाबालिग भाइयों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा गया है।
विवाद
यहां से शुरू हुआ विवाद
रविवार को राज त्यागी अपनी बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर अस्पताल से लौट रहे थे। इसी दौरान आरोपी ने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी की।
राज ने अपनी बेटी को घर छोड़ा और आरोपी युवक के पिता के पास शिकायत लेकर गए। लड़की ने इस घटना की जानकारी अपनी मां और भाई को भी दे दी।
जब राज आरोपी के पास पहुंचे तो उनके बीच विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान राज का बेटा वहां पहुंच गया।
बयान
मृतक के परिजनों ने बताई यह बात
मृतक के परिवार के एक सदस्य ने बताया, "यह विवाद धीरे-धीरे बढ़ता गया। मेरा कजिन वहां स्थिति को संभालने गया था, लेकिन उन लोगों ने उसे और अंकल को मारना शुरू कर दिया।"
उन्होंने बताया, "उस समय तक किसी के पास कोई हथियार नहीं था। जब मामला बिगड़ा तो लड़के वहां से भाग गए। मेरे कजिन ने उनका पीछा किया लेकिन वो हाथ नहीं आए।"
आरोप
मदद करने की जगह वीडियो बनाते रहे लोग
जब लड़का लौटकर आया तो उसने देखा कि उसके पिता सीढ़ियों पर गिरे पड़े हैं और उनके शरीर पर चाकू के जख्म हैं।
जब उसने अपने पिता को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उस पर भी चाकू से वार किए।
जब बाप-बेटा घर नहीं लौटे तो घर वाले आरोपियों के घर गए और उन्होंने देखा कि घटनास्थल पर लोग वीडियो बना रहे थे, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।
ट्विटर पोस्ट
घटनास्थल की तस्वीरें
Delhi: A man was stabbed to death by his neighbours after he objected to their lewd remarksmolestation attempts directed to his daughter in Basai Darapur under Moti Nagar police station limits on night of Sunday,12 May.His son was also stabbedis admitted in hospital. 4 arrested pic.twitter.com/AsoT426gmQ
— ANI (@ANI) May 13, 2019
मौजूदा स्थिति
इलाके में तनाव, पुलिस तैनात
पुलिस ने बताया कि व्यापारी ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया और उनके बेटे की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि एक आरोपी हाल ही में जेल से बाहर आया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान मोहम्मद आलम और जहांगीर खान के तौर पर हुई है।
मामले में दो अलग-अलग समुदायों के शामिल होने से इलाके में तनाव फैला हुआ है, जिसे देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।