
कर्नाटक: हैवान बना पिता, नींद की गोलियां खिलाकर अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार
क्या है खबर?
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में पिता-पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करने देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने सर्दी-जुकाम से जूझ रही अपनी 19 वर्षीय बेटी को दवा की जगह नींद की गोलियां खिलाकर अपनी हवस का शिकार बना लिया।
चौंकाने वाली बात यह है कि उसने अपनी सौतेली मां से भी इसकी शिकायत की, लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बाद में युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया और पुलिस थाने पहुंच गई।
घटना
दवा की जगह धोखे से दी नींद की गोलियां
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार युवती ने पुलिस को बताया कि वह सर्दी-जुकाम से पीडि़त थी। गत 23 जून को उसने पिता से दवा के लिए कहा था। पिता ने उसे धोखे से नींद की गोली दे दी।
अगले दिन सुबह जब उसकी नींद खुली तो उसके पिता उसकी बलग में सो रहे थे। उसे एहसास हुआ कि उनका रेप किया गया है।
उसने अपनी सौतेली मां को पूरी घटानी बताई, लेकिन उन्होंने इन बातों को नजरअंदाज कर दिया।
आत्महत्या
टॉयलेट क्लीनर पीकर किया आत्महत्या का प्रयास
युवती के अपनी मां को घटना से अवगत कराने और मां द्वारा उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देने पर वह गहरे सदमे में चली गई।
इसके बाद पीड़िता ने जिंदगी खत्म करने का मन बना लिया और उसने घर के बाथरूम में रखा टॉयलेट क्लीनर पी लिया।
इसके बाद वह सीधी पुलिस थाने पहुंच गई और वहां बेहोश होकर गिर गई। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया और उसके होश में आने के बाद घटना के संबंध में बयान दर्ज किए।
कार्रवाई
युवती के बयान के आधार पर आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि युवती के बयाना के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके अलावा आरोपी से पूछताछ कर युवती को खिलाई गई दवा का भी पता लगाया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि युवती की सौतेली मां की मामले में लिप्तता की जांच की जा रही है कि आखिर उसने बेटी के शिकायत करने के बाद भी आरोपी के खिलाफ शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई।
पुनरावृत्ति
इस तरह की घटनाओं में लगातार हो रहा इजाफा
महिला व युवतियों से दुष्कर्म की घटनाएं आए दिन सामने आती है, लेकिन एक पिता द्वारा ही अपनी बेटी से दुष्कर्म करने के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है।
इस घटना से पहले गत 14 जून को भी रामपुर में एक पिता ने अपनी पत्नी की गैरमौजूदगी में अपनी ही बेटी से दुष्कर्म कर दिया। वारदात के बाद वह फरार होने का प्रयास कर रहा था, लेकिन शोर मचाने पर पकड़ा गया।