Page Loader
बेंगलुरू: फ्लाईओवर से शख्स ने उड़ाए पैसे, लूटने के लिए जमा हुई भीड़; देखें वीडियो
बेंगलुरू में पैसे लुटाता एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (प्रतीकात्मक तस्वीर: pixabay)

बेंगलुरू: फ्लाईओवर से शख्स ने उड़ाए पैसे, लूटने के लिए जमा हुई भीड़; देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Jan 24, 2023
04:21 pm

क्या है खबर?

बेंगलुरू में सिरसी सर्किल फ्लाईओवर से एक शख्स ने केआर मार्केट में खूब पैसा लुटाया, जिसे लूटने के लिए आसपास भीड़ जमा हो गई। मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। व्यक्ति कौन है और क्यों पैसा उड़ा रहा है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शख्स की तलाश कर रही है।

पैसा

10-10 के नोट उड़ाता दिख रहा है शख्स

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कोट पैंट पहने एक शख्स अपने गले में घड़ी टांगे हुए है और फ्लाईओवर से 10-10 रुपये के नोट उड़ा रहा है। इस दौरान फ्लाईओवर पर ट्रैफिक जाम हो गया और फ्लाईओवर के नीचे पैसा लूटने के लिए लोग दौड़ते दिखाई पड़ रहे हैं। कुछ लोग उससे पैसे मांगते भी दिख रहे हैं। बता दें, पिछले साल हैदराबाद में भी एक शख्स 500 रुपये के नोट बरसाते सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर वायरल पैसे लुटाने का वीडियो