उत्तर प्रदेश: सिरफिरे व्यक्ति के 5 परिजनों की हत्या करने से सनसनी, जानें मामला
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक व्यक्ति के अपने ही परिवार के 5 लोगों की हत्या करने के मामले ने सनसनी फैला दी है।
अपनी मां, पत्नी और 3 बच्चों की हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसने अपने भाई को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वह बचने में कामयाब रहे।
आरोपी नशे का आदी था और मानसिक तौर पर परेशान रहता था।
घटना
आरोपी ने मां को गोली मारी, पत्नी को हथौड़े से मारा
घटना सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थात्रा क्षेत्र के पल्हापुर गांव में शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि में हुई।
45 वर्षीय अनुराग सिंह ने सबसे पहले अपने मां सावित्री (65) को गोली मारी। इसके बाद उसने सिर पर हथौड़े से हमला करके अपनी पत्नी प्रियंका (40) की हत्या कर दी।
अंत में उसने अपनी 2 बेटियों, बेटी आश्वी (12) और आरना (9), और बेटे आदविक (6) को छत से नीचे फेंक दिया।
वारदात
आरोपी ने भाई को भी मारने की कोशिश की
आरोपी के भाई अजीत सिंह के भाई ने नवभारत टाइम्स को बताया कि वह अपने में सोए हुए थे, तभी रात लगभग 3 बजे के आसपास गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वे बाहर आए।
बाहर आने पर आरोपी उन्हें भी मारने के लिए उनके पीछे भागा, लेकिन उन्होंने जल्दी से खुद को कमरे में बंद कर लिया और बच गए।
अंत में आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
कारण
आरोपी ने क्यों की अपने परिजनों की हत्या?
सीतापुर पुलिस ने बताया कि आरोपी अनुरोग नशे का आदी थी और उसके परिजन उसे नशा मुक्ति केंद्र भेजना चाहते थे।
इस बात को लेकर उसका कई बार अपने परिजनों से झगड़ा हो चुका था। शुक्रवार को भी इस बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आदविक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा।
सनसनी
गांव में सनसनी, हर कोई हैरान
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मात्र 90 किलोमीटर दूर पल्हापुर गांव में घटना के बाद से सनसनी है और हर कोई हैरान है।
जब शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था, तब बड़ी संख्या में ग्रामीण पीड़ितों के घर के सामने जमा हो गए।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चक्रेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और विस्तृत जांच के बाद FIR दर्ज की जाएगी।