बेंगलुरु: प्रेमी के प्रेशर कुकर से पीट-पीटकर प्रेमिका की हत्या करने का मामला क्या है?
बेंगलुरु में लिव-इन पार्टनर की हत्या का मामला सामने आया है और यहां पुलिस ने एक 29 वर्षीय व्यक्ति को लिव-इन पार्टनर की प्रेशर कुकर से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि यह घटना माइको लेआउट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई। आरोपी और उसकी प्रेमिका पिछले 2 साल से यहां एक किराये के मकान में रह रहे थे। आइए इस हत्याकांड के बारे में विस्तार से जानते हैं।
आरोपी ने शक के चलते की प्रेमिका की हत्या
यह घटना शनिवार शाम 5 बजे की है। आरोपी वैष्णव ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका देवा (24 वर्षीय) पर प्रेशर कुकर से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी को शक था कि उसकी प्रेमिका उसे धोखा दे रही है। मामला तब सामने आया जब देवा की बहन का उससे फोन पर संपर्क नहीं हो सका और उसने तब पड़ोसी से संपर्क किया। इसके बाद ही पड़ोसियों को हत्याकांड का पता चला और उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
कॉलेज के दिनों से एक साथ थे दोनों
पुलिस ने अनुसार, आरोपी वैष्णव और उसकी प्रेमिका देवा मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं। वह एक-दूसरे को कॉलेज से जानते थे और बेंगलुरु के कोरमंगला में एक सेल्स और मार्केटिंग फर्म में काम करते थे। पुलिस ने बताया कि दोनों के माता-पिता को पता था कि वह लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। वह वैष्णव के शक करने और उन दोनों के झगड़ों से अवगत थे और उन्होंने मामले को सुलझाने की कोशिश भी की थी।
भागने की फिराक में था आरोपी वैष्णव
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वैष्णव भाग रहा था, लेकिन पुलिस ने उसकी लोकेशन का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पड़ोसियों ने कथित तौर पर बताया कि दंपति के बीच किसी न किसी बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था। पुलिस ने बताया कि उनमें से किसी ने भी पहले एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी।
मामले पर पुलिस ने और क्या कहा?
बेंगलुरु दक्षिण के पुलिस उपायुक्त सीके बाबा ने कहा, "जब मैंने घटनास्थल का दौरा किया तो मैं मृतका के माता-पिता से मिला। उन्होंने मुझे बताया कि दोनों के बीच पिछले कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। परिवार ने भी इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की थी।" उन्होंने कहा, "वैष्णव के खिलाफ धारा 370 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।"