बिहार: व्यक्ति ने 3 बेटियों और पत्नी की जान ली, फिर खुद को फांसी पर लटकाया
क्या है खबर?
बिहार में खगड़िया के एकनिया गांव में मुन्ना यादव ने पत्नी से विवाद के बाद उसकी और अपनी 3 बेटियों की गला रेतकर जान ले ली और बाद में खुद को फांसी लगा ली। घटना मानसी थाना क्षेत्र में हुई।
पुलिस का कहना है कि मुन्ना यादव एक मामले में फरार चल रहा था और मंगलवार रात को जब वह घर पहुंचा तो उसका अपनी पत्नी और बेटियों से झगड़ा हो गया। इससे गुस्साए मुन्ना ने वारदात को अंजाम दिया।
वारदात
2 बेटों ने भागकर बचाई जान
पुलिस अधीक्षक (SP) अमितेश कुमार ने बताया कि जिस समय मुन्ना ने वारदात को अंजाम दिया, उस समय उसके 2 बेटे छत पर सोने गए थे। उन्होंने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
पुलिस का कहना है कि फरार मुन्ना के घर आने पर उसकी पत्नी ने उससे बेटियों की शादी को लेकर चिंता जताई थी और उनका कहना था कि इससे काफी बदनामी हो रही है।
मामले की जांच के लिए पुलिस ने भागलपुर से फॉरेंसिक टीम बुलाई है।