विशाखापटनम: बेटी से दुष्कर्म का बदला लेने के लिए पिता ने की छह लोगों की हत्या
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में बदला लेने की खौफनाक वारदात सामने आई है।
यहां के जुत्ताड़ा गांव में अपनी बेटी से हुए दुष्कर्म का बदला लेने के लिए उसके पिता ने आरोपी के परिवार के छह लोगों की दरांती से हमला कर हत्या कर दी। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है।
वारदात के बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले की जांच जारी है।
प्रकरण
बेटी से बलात्कार का बदला लेने के लिए दिया वारदात को अंजाम
पुलिस आयुक्त मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतकों में बम्मिडी रामन (57), ऊषारानी (35), अल्लू रामदेवी (53), एन अरुणा (37), ऊषारानी के बच्चे उदय (2) और उर्विषा (छह माह) शामिल हैं।
इसी तरह आरोपी बत्तिना अप्पलाराजू (49) है। उन्होंने बताया कि ऊषा रानी के पति विजय किरण ने साल 2018 में नशीला पदार्थ पिलाकर कई बाद उसकी बेटी से दुष्कर्म किया था। इसको लेकर उसने आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था।
रंजिश
कार्रवाई नहीं होने से दोनों परिवारों में बढ़ती गई रंजिश
पुलिस आयुक्त ने बताया कि दुष्कर्म के दौरान आरोपी की पत्नी ऊषा रानी ने उसकी बेटी के अश्लील तस्वीरें भी ले ली थी और वह उनके जरिए उनकी बेटी को ब्लैकमेल कर पैसों की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में 31 जनवरी, 2019 को आरोपियों के खिलाफ एक आरोप पत्र दाखिल किया था, लेकिन वह अभी न्यायालय में लंबित चल रहा है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से अप्पलाराजू का गुस्सा बढ़ता जा रहा था।
बदला
उषा रानी ने भी दर्ज कराया था मामला
पुलिस आयुक्त ने बताया कि अप्पलाराजू के मामला दर्ज कराने के बाद 10 अप्रैल, 2018 को ऊषा रानी ने भी उसके और परिवार के चार अन्य लोगों के खिलाफ अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते हुए अभद्रता करने का मामला दर्ज कराया था।
इसके अलावा पति को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था। इस मामले में भी पुलिस 20 अगस्त, 2018 को चार्जशीट दाखिल की थी, लेकिन वह भी लंबित चल रहा है।
वारदात
आरोपी ने परिवार के छह लोगों को उतारा मौत के घाट
पुलिस आयुक्त ने बताया कि अप्पलाराजू गुरुवार सुबह विजय किरण के घर पहुंच गया, लेकिन वह वहां नहीं मिला।
इसके बाद उसने एक के बाद एक सभी छह लोगों पर दरांती से हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया।
उन्होंने बताया आरोपी ने छह माह के मासूम को भी नहीं बख्शा। इस घटना को लेकर गांव के लोगों में रोष व्याप्त हो गया। लोगों ने आरोपी को तत्काल फांसी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया।