कर्नाटक: अंतरधार्मिक प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, लड़की के परिजनों ने कबूला गुनाह
क्या है खबर?
कर्नाटक में अंतरधार्मिक प्रेम संबंधों के मामले में एक और युवक की हत्या का मामला सामने आया है। यहां के विजयपुरा जिले में दूसरे धर्म की लड़की से प्रेम करने वाले एक 34 वर्षीय युवक का पहले अपहरण किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस को उसका शव एक तालाब में मिला है। मामले में लड़की के मामा और उसके छोटे भाई को गिरफ्तार किया गया है।
पीड़ित शख्स का नाम रवि है।
मामला
चार साल से रिलेशन में था रवि
विजयपुरा जिले के बलगानूर गांव का रहने वाला पीड़ित रवि पिछले चार साल से दूसरे धर्म की एक महिला के साथ रिलेशन में था। इस बीच लड़की के परिजनों ने उसे धमकाते हुए रिश्ते को खत्म करने को कहा।
परिजनों का आरोप है कि रवि गुरूवार को अपने घर से सामान खरीदने निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। जब परिजनों ने उसकी तलाश की तो उन्हें पास के ही एक खेत में उसकी चप्पलें और कपड़े मिले।
फोन
लड़की ने किया पुलिस को फोन, रोते हुए कही रवि को बचाने की बात
रवि के परिजन उसकी खोज कर ही रहे थे कि शुक्रवार सुबह उसकी प्रेमिका ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिया और रोते हुए रवि की जान खतरे में होने की बात कही।
उसने फोन पर कहा, "मेरे बॉयफ्रेंड की जान खतरे में है। उसे मारा जा सकता है... मेरे पेरेंट्स उसे नुकसान पहुंचाएंगे। प्लीज उसे बचा लो।"
हालांकि उसकी यह कोशिश कामयाब नहीं रही और गांव के एक तालाब में रवि का शव बरामद हुआ।
कार्रवाई
लड़की के मामा और छोटे भाई ने कबूला अपराध
पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम पर कॉल आने के बाद वे लड़की को उसकी सुरक्षा के लिए तत्काल पुलिस स्टेशन लेकर आए। इसके बाद पुलिस ने लड़की के मामा और छोटे भाई को हिरासत में लिया और उन्होंने रवि की हत्या करने की बात स्वीकार की।
पुलिस अधीक्षक एचडी आनंद ने बताया, "लड़की का पिता और बड़ा भाई लापता थे, इसलिए हमने उसके मामा और छोटे भाई को हिरासत में ले लिया। उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया है।"
जानकारी
हत्या में कितने लोग शामिल, पुलिस कर रही जांच
मामा और छोटे भाई द्वारा दी गई सूचना के आधार पर ही पुलिस ने रवि का शव तालाब से बरामद किया है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और कितने लोगों ने इस हत्या को अंजाम दिया, उसकी जांच की जा रही है।
अन्य मामला
बेलगाम में भी अंतरधार्मिक प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या
बता दें कि हालिया समय में कर्नाटक में अंतरधार्मिक प्रेम प्रसंग में हत्या का ये दूसरा मामला है। इससे पहले बेलगाम में एक युवक की उसकी प्रेमिका के परिजनों और एक हिंदू दक्षिणपंथी समूह ने हत्या कर दी थी।
पीड़ित युवक का सिर कटा हुआ रेल की एक पटरी पर पड़ा हुआ मिला था। मामले में लड़की के पिता और दक्षिणपंथी समूह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।