पंजाब: रात में पत्नी के साथ टहलने को लेकर युवक की नशेड़ियों ने की हत्या
पंजाब के पटियाला में अपने पिता और पत्नी के साथ रात को खाना खाने के बाद वॉक पर (टहलने) निकले युवक की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो नशेड़ियों को युवक को अपने पिता और पत्नी के साथ रात को घूमना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने शराब की बोतल और ईंट से हमला कर युवक की हत्या कर दी और दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
पत्नी के साथ घूमने को लेकर आरोपियों से हुआ विवाद
अनाज मंडी थानप्रभारी गुरनाम सिंह ने बताया कि मृतक युवक बिहार के पश्चिमी चंपारन जिले के कठार गांव निवासी मिथुन (21) पुत्र किशोर पटेल है। वह पटियाला में दिहाड़ी का काम करता था और फैक्ट्री क्षेत्र में अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता था। गत 22 जून को उसके पिता भी उससे मिलने आए थे। रात करीब 12:15 बजे वह खाना खाकर घूम रहे थे। उसी दौरान पत्नी के घूमने को लेकर उसका आरोपिायों से विवाद हो गया था।
आरोपी नशेड़ियों ने देर रात पत्नी के साथ घूमने पर जताई थी आपत्ति
किशोर पटेल ने पुलिस को बताया कि वह रात को खाना खाने के बाद बेटे और बहू के साथ गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब से वापस लौट रहे थे। एडी होटल के पास नशे की हालत में मिले पटियाला निवासी जगमोहन सिंह और इस्माइलाबाद निवासी भूपिदर सिंह ने पत्नी के साथ घूमने पर आपत्ति जताई। मिथुन के विरोध करने पर जगमोहन शराब की बोतल तोड़ उसके पेट में घोंप दी, जबकि भूपिदर ने ईंट से हमला कर दिया।
पिता ने अन्य लोगों की मदद से मिथुन को अस्पताल पहुंचाया
किशोर पटेल ने बताया कि वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। उन्होंने अन्य लोगों की मदद से मिथुन को राजिदरा अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका उपचार किया गया, लेकिन अधिक खून बह जाने के कारण उसने 23 जून को दम तोड़ दिया।
मिथुन की आठ महीने पहले ही हुई थी लव मैरिज
पुलिस ने बताया कि मिथुन दिहाड़ीदार का काम करता था और करीब आठ महीने पहले ही उसने लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों परिवारों के बीच रजामंदी हो गई थी और सब कुछ ठीक चल रहा था। मिथुन के पिता अक्सर उससे मिलने पटियाला आते रहते थे। 22 जून को भी वह बेटे को मिलने के लिए आए थे। उसके पिता ने लूट की नीयत से उन पर हमला किए जाने की आशंका जताई है।
आरोपियों के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज किया मामला
थानप्रभारी गुरनाम सिंह ने बताया कि किशोर पटेल की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या करना) और 506 (आपराधिक धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों तलाश जारी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई है। दोनों टीमें उनके गांव और रिश्तेदारी में दबिश देकर गिरफ्तारी में जुटी है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।