
नागपुर: सेक्स के दौरान महिला ने युवक को रस्सी से बांधा, दम घुटने से मौत
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के नागपुर के खापरखेड़ा इलाके में यौन संबंध के आनंद को बढ़ाने के लिए महिला द्वारा अपने साथी के गले में बांधी गई रस्सी उसकी मौत का कारण बन गई।
दरअसल, बांधी गई रस्सी में अचानक खिंचाव बढ़ गया और 30 वर्षीय युवक की दम घुटने से मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया तथा महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रकरण
महिला ने रस्सी की मदद से युवक के हाथ-बांधकर गले में भी डाली रस्सी
पुलिस ने बताया कि युवक और महिला करीब पांच साल से संबंधों में थे। महिला विवाहित है और उसके एक बच्चा भी है। बृहस्पतिवार रात को दोनों लॉज आए थे।
यौन संबंध बनाने के दौरान कथित तौर पर उत्तेजना बढ़ाने के लिए महिला ने नायलोन की रस्सी से युवक के हाथ-पैर कुर्सी से बांध दिए।
उसने उत्तेजना को चरम पर पहुंचाने के लिए युवक के गले में भी एक रस्सी बांध दी। इसके बाद वह वॉशरूम चली गई।
हादसा
कुर्सी फिसलने से गले में बंधी रस्सी बनी फंदा
पुलिस ने बताया महिला वॉशरूम जाने के बाद कुर्सी अचानक फिसल गई। इससे युवक के गले में बंधी रस्सी खिंच गई और युवक का दम घुट गया।
महिला जब वॉशरूम से बाहर आई तो युवक में कोई हरकत नहीं हो रही थी। इसके बाद महिला ने शोर मचाकर लॉकर्मियों को बुलाया।
एक कर्मचारी ने युवक के गले से रस्सी निकाली और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
अवैध संबंध
महिला ने स्वीकार की अवैध संबंधों की बात
पुलिस ने बताया कि महिला ने पूछताछ में अवैध संबंध होने की बात स्वीकार की है। उसने बताया कि यौन संबंधों में नयापन लाने के लिए उसने युवक को रस्सी बांधा था।
इधर, युवक के परिजनों द्वारा महिला द्वारा हत्या किए जाने के आरोप लगाने की भी बात सामने आई, लेकिन अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है।
पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं। इसी तरह युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
कार्रवाई
पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि अब तक की स्थिति के आधार पर प्रथम दृष्टया दुघर्टनावश मौत होने का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अब लॉच संचालक और वहां मौजूद कर्मचारियों के भी बयान दर्ज कर रही है। युवक की परिजनों की ओर से यदि शिकायत दी जाती है तो उसकी अलग से जांच की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि महिला के मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है और उसके कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है।