उत्तर प्रदेश: चालान कटने पर व्यक्ति ने ट्रैफिक नियम तोड़ते पुलिसकर्मियों की तस्वीरें वायरल कीं
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गजब मामला आया है, जिसमें एक व्यक्ति चालान कटने पर इतना गुस्से में आ गया कि उसने एक-एक कर पुलिसकर्मियों के यातायात नियम तोड़ने की कई तस्वीरें वायरल कर दीं।
शख्स ने मुरादाबाद डबल फाटक, SSP कार्यालय, कचहरी और गुरहट्टी चौराहे आदि पर बाइक चला रहे पुलिसकर्मियों की तस्वीरें साझा कीं। इनमें कई पुलिसकर्मी न हेलमेट लगाए हैं और न ही डिजिटल नंबर प्लेट है और एक पुलिसकर्मी फोन पर बात कर रहा है।
नियम
पुलिसकर्मियों का कटा चालान
राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) नाम की संस्था ने यह सभी तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, 'मुरादाबाद में वाहन चेकिंग के दौरान काटे गए चालान से गुस्साए एक व्यक्ति ने बिना हेलमेट, ड्राइविंग के समय फोन इस्तेमाल करने और बिना डिजिटल नंबर प्लेट के वाहन चलाते हुए कई पुलिस वालों की फोटो क्लिक करके जानकारी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं।'
बताया जा रहा है कि नियम तोड़ने वाले सभी पुलिसकर्मियों के चालान काटे गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
व्यक्ति ने डालीं नियम तोड़ते पुलिसकर्मियों की तस्वीरें
— NCIB Headquarters (@NCIBHQ) July 23, 2023