मेरठ: शादी में थूक लगाकर तंदूरी रोटी बनाने के आरोप में युवक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वहां हुई एक शादी समारोह में तंदूरी रोटी बनाने वाला युवक कथित तौर पर रोटी को तंदूर में डालने से पहले उस पर थूक रहा था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर लोगों में खासा रोष है और लोग सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
रोटी को तंदूर में डालने से पहले उस पर थूक रहा था आरोपी!
सिविल लाइन पुलिस उपाधीक्षक (DSP) देवेश सिंह ने बताया कि आरोपी लखीपुरा निवासी नौशाद है। वह क्षेत्र में होने वाली शादी समारोह में तंदूरी रोटी बनाने का काम करता है। गत दिनों उसे मेडिकल कॉलेज थाना क्षेत्र स्थित एक विवाह समारोह में भी काम मिला था। इसमें वह तंदूर पर रोटियां बना रहा था, लेकिन रोटी को तंदूर में डालने से पहले उस पर थूक रहा था। वहां खड़े किसी शख्स ने उसकी इस करतूत का वीडियो बना लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो
DSP सिंह ने बताया कि घटना का वीडियो बनाने वाले शख्स ने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और कुछ ही देर में यह वीडियो वायरल हो गया। शादी में गए लोगों ने भी इस वीडियो को देखा और हकीकत देखकर दंग रह गए। इससे लोगों में खासा रोष व्याप्त हो गया। हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
यहां देखें घटना का वीडियो
लोगों ने पुलिस के सामने ही की आरोपी की धुनाई
अमर उजाला के अनुसार शनिवार शाम सामाजिक कार्यकर्ता यशोदा एडवोकेट को सूचना मिली कि जिस केटरर के साथ आरोपी काम करता है, वह PVS के निकट आई ब्लॉक शास्त्रीनगर में आ रहा है। उन्होंने पुलिस को मौके पर बुला लिया और केटरर से पूछताछ की। इसमे साफ हुआ कि आरोपी का नाम नौशाद है। इसके बाद आरोपी को मौके बुलाया तो यशोदा ने उसकी पुलिस के सामने ही धुनाई कर दी। बाद में पुलिस आरोपी को थाने ले आई।
आरोपी के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज किया मामला
DSP सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 269, 270, 118 और महामारी अधिनियम की धारा 03 की तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में जहां हाथ मिलाने पर भी रोक लगाई है, वहीं आरोपी ने रोटी पर थूक लगाकर संक्रमण के प्रसार का खतरा उत्पन्न किया है। यह बेहद गंभीर मामला है। ऐसे में उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खुद पर लगे आरोप नकार रहा नौशाद
DSP सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान नौशाद ने कुबूल किया कि यह वीडियो 16 फरवरी का है। वह अरोमा गार्डन में खाना बनाने गया था, लेकिन नौशाद ने रोटी पर थूकने के आरोप नकार दिए। उसने बताया कि वह 15-16 वर्षों से यह काम कर रहा है। वीडियो में वह टेबल पर रखकर रोटी बनाता है और फिर सेक रहा है।