Page Loader
उत्तर प्रदेशः शराबी ने जुए में दांव पर लगाई पत्नी, हारने पर दोस्तों ने किया गैंगरेप

उत्तर प्रदेशः शराबी ने जुए में दांव पर लगाई पत्नी, हारने पर दोस्तों ने किया गैंगरेप

Aug 02, 2019
08:35 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है। यहां जुए और शराब के आदी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को दांव पर लगाया था। जुआ हारने पर उसके दोस्तों ने उसकी पत्नी के साथ गैंगरेप किया। घटना प्रदेश के जौनपुर जिले की है। उन्नाव रेप केस को लेकर विवादों में घिरी पुलिस ने यहां भी लापरवाही बरतते हुए पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

आरोप

पति के दोस्त और उसके रिश्तेदार पर रेप का आरोप

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के जफराबाद पुलिस स्टेशन इलाके में रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसके शराबी पति ने उसे जुए में दांव पर लगा दिया। उसके पति के दोस्त अरुण और उसका रिश्तेदार अनिल अकसर उनके घर आते थे। एक दिन उसके पति ने उसे दांव पर लगाया। जब वह जुआ हार गया तो अनिल और अरुण ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस घटना के पास पीड़िता अपने मामा के घर चली गई।

गैंगरेप का मामला

पुलिस ने केस रजिस्टर करने से किया मना

महिला ने बताया कि उसके पति ने यहां आकर माफी मांगी और उससे वापस घर चलने की मांग की। जब पीड़िता उसके साथ वापस कार में बैठकर घर जा रही थी, तब उसने रास्ते में कार रोकी और अपने दोस्तों को बुला लिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि यहां फिर उसके पति के दोस्तों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद पीड़िता जब शिकायत लेकर पुलिस के पास गई तो पुलिस ने केस रजिस्टर करने से मना कर दिया।

कोर्ट की फटकार

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

इसके बाद पीड़ित महिला को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कोर्ट में गुहार लगानी पड़ी। कोर्ट ने सुनवाई में इस मामले को गंभीर माना। पीड़िता की गुहार पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस को इस मामले में FIR दर्ज करने के आदेश दिए। साथ ही FIR की कॉपी कोर्ट में जमा करने के भी निर्देश दिए गए। इसके बाद पुलिस ने यह केस रजिस्टर किया।