ग्रेटर नोएडा: कुत्ते को मास्क पहनाने की कहने पर व्यक्ति को जमकर पीटा, देखें वीडियो
क्या है खबर?
दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आए दिन कुत्तों को लेकर नए विवाद सामने आ रहे हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा पश्चिम का है।
इको विलेज-1 सोसाइटी में एक दंपति कुत्ते को बिना मास्क के घुमा रही थी। इस पर सोसाइटी में ही रहने वाले विजय तिवारी ने दंपति को टोका तो वे नाराज हो गए।
उन्होंने इसी बात पर विजय को पीटना शुरू कर दिया। इस पर आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया।
मारपीट
पीड़ित ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
घटना का एक वीडियो भी वायरल है, जिसमें महिला व्यक्ति को पीटते नजर आ रही है और उनका पति वहीं खड़ा है।
घटना के 4 घंटे बाद बाद पीड़ित व्यक्ति निराला स्टेट चौकी पर शिकायत करने पहुंचा था, जहां उसकी सुनी नहीं गई। इसके बाद उसने आसपास के लोगों के साथ मिलकर बिसरख थाने में मामला दर्ज कराया है।
शिकायत के बाद पुलिस ने दंपति को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
ट्विटर पोस्ट
कुत्ते के मालिक ने व्यक्ति को पीटा
#ग्रेटर #नोएडा #वेस्ट कुत्ता प्रेमी का आतंक
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) January 15, 2024
पिटने वाले व्यक्ति का गुनाह #पुरुष होना है
सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी में कुत्ते को कुत्तों का मास्क पहनाकर लेकर जाने को बोलने पर कुत्ते मालिक पति-पत्नी ने एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटा pic.twitter.com/eApxpTFCjG