गुजरात: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास को उड़ाने की धमकी, आरोपी सूरत से गिरफ्तार
क्या है खबर?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले 28 वर्षीय युवक अंकित कुमार मिश्रा को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया है।
बिहार और गुजरात पुलिस की संयुक्त टीम ने अंकित को लस्काना से पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने धमकी भरा कॉल क्यों किया।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि धमकी की शिकायत 20 मार्च को पटना में दर्ज कराई गई थी।
धमकी
बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला है आरोपी
धमकी भरे कॉल की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया था। इस दौरान जांच दल ने मिश्रा की पहचान कर उसके सूरत में होने की जानकारी पाई थी।
आरोपी अंकित मिश्रा बिहार के वैशाली का रहने वाला है। उसे ट्रांजिट रिमांड के लिए सूरत की अदालत में पेश करने के बाद बिहार लाया जाएगा।
बता दें कि नीतीश कुमार को धमकी देने के आरोप में 2018 में प्रमोद कुमार को पटना से गिरफ्तार किया गया था।