अयोध्या: गौशाला में सात गायों का बलात्कार करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ़्तार
क्या है खबर?
हाल ही में एक चौंकाने और दिल दहला देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के अयोध्या में देखी गई है।
दरअसल, एक व्यक्ति को गौशाला की सात गायों का कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है।
आरोपी की पहचान राजकुमार के रूप में की गई है, जो गोंडा के नवाबगंज का रहने वाला बताया जा रहा है।
बता दें कि राजकुमार को CCTV कैमरे की फ़ुटेज में गायों का बलात्कार करते हुए देखा गया था।
घटना
रंगे हाथों पकड़े जाने पर आरोपी की हुई जमकर पिटाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, करतलिया बाबा आश्रम द्वारा चलाए जा रहे गौशाला के स्वयंसेवकों ने पहले CCTV फ़ुटेज की जाँच की, जिसमें एक व्यक्ति गायों का बलात्कार करते हुए दिखाई दे रहा था। इसके बाद उन्होंने गौशाला पर नज़र रखनी शुरू कर दी।
हालाँकि, राजकुमार मई में गौशाला लौटा और गायों के साथ बलात्कार करने की कोशिश की। इस बार स्वयंसेवकों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। बाद में पुलिस के हवाले किया गया।
बयान
घटना ने कर दिया हमें विचलित: पुजारी
करतलिया बाबा आश्रम के पुजारी ने कहा, "CCTV फ़ुटेज में देखा गया कि व्यक्ति एक के बाद एक सात गायों के साथ अश्लील हरकत कर रहा है। उसके बाद हमने पकड़ लिया और उसे पुलिस स्टेशन ले गए। इस घटना ने हमें विचलित कर दिया।"
गिरफ़्तारी
राजकुमार का दावा, नशे में होने की वजह से उसे कुछ भी याद नहीं
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी राजकुमार ने दावा किया कि उसे गायों के साथ बलात्कार करना याद नहीं है, क्योंकि उस समय वह नशे में था।
आरोपी के अनुसार, उसे केवल स्वयंसेवकों और उसे गिरफ़्तार करने वाले पुलिसकर्मियों की पिटाई ही याद है।
वहीं, अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जोगेंद्र कुमार ने कहा कि उसे IPC की धारा 376 और 511 के तहत पशु क्रूरता के आरोप में गिरफ़्तार किया गया।
बयान
नशे में था, इसलिए मुझे कुछ भी याद नहीं क्या किया मैंने: राजकुमार
राजकुमार ने कहा, "मैं नशे में था, इसलिए मुझे पता नहीं कि मैंने क्या किया। मुझे केवल इतना याद है कि जिन लोगों ने मुझे पकड़ था और पुलिस ने मुझे पीटा था।"
बता दें कि जानवरों के साथ बलात्कार का यह पहला मामला नहीं है, जो सामने आया है।
पिछले साल जुलाई में हरियाणा के मेवात में आठ लोगों ने कथित रूप से एक गर्भवती बकरी का सामूहिक बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी थी।