असम: महिला की हत्या के आरोपी को भीड़ ने जिंदा जलाकर दफनाया
क्या है खबर?
असम के नगांव जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक गांव में लोक सुनवाई में इकट्ठा हुई भीड़ ने हत्या के आरोपी को जिंदा जला डाला।
सिर्फ इतना ही नहीं, जलाने के बाद किसी ने भी पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी और उस व्यक्ति को 90 प्रतिशत जली हालत में दफना दिया।
सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने लाश को कब्र से निकाला और कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है।
जानकारी
व्यक्ति को दफनाने के बाद मिली पुलिस को सूचना
न्यूज18 के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि उन्हें करीब 6 बजे सूचना मिली थी कि लोक सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति को जिंदा जलाकर दफना दिया गया है। बाद में शव को बाहर निकाला गया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
मामला
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना समागुरी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले लालुंग गांव की है और यहां कार्बी जनजाति के लोग अधिक संख्या में रहते हैं। तीन दिन पहले यहां एक तालाब में नवविवाहिता की लाश मिली थी।
ग्रामीणों ने बिना पुलिस को सूचना दिए महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। उसके बाद एक महिला ने दावा किया कि उसने नवविवाहिता की हत्या की है। कुछ लोगों का कहना है कि यह महिला जादू-टोने में विश्वास करती है।
जानकारी
शनिवार को हुई लोक सुनवाई
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने लोक सुनवाई बुलाई थी। इसमें नवविवाहिता की हत्या का दावा करने वाली महिला ने बताया कि इस अपराध में पांच लोग शामिल थे और रंजीत बोरदोलोई ने उसका गला घोंटकर हत्या की थी। इसके बाद बोरदोलोई को पंचायत में बुलाया गया।
बताया जा रहा है कि यहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इससे गुस्साए लोगों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की और बाद में केरोसिन डालकर आग लगा दी।
बयान
...इसलिए नहीं दी पुलिस को सूचना
पुलिस सूत्रों का कहना है कि बोरदोलोई की लाश 90 प्रतिशत जली हुई हालात में मिली थी, जिससे लग रहा है कि उसे जिंदा ही दफना दिया गया था।
वहीं मीडिया से बात करते हुए एक स्थानीय महिला ने कहा कि मृतक ने लोक सुनवाई में अपना जुर्म कबूल कर लिया था, इसलिए उन्हें लगा कि पुलिस को इसकी जानकारी देने की जरूरत नहीं है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना
झारखंड में भी जिंदा जलाए गए थे आरोपी
पिछले महीने झारखंड में आरोपियों को जिंदा जलाने का मामला सामने आया था।
यहां के गुलमा जिले में ग्रामीणों ने नाबालिग लड़की के साथ रेप के दो आरोपियों को जिंदा जला दिया था। इनमें से एक आरोपी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों आरोपी पीड़िता के परिचित थे और उन्होंने लिफ्ट देने के बहाने पीड़िता को जंगल में ले जाकर उसके साथ हैवानियत को अंजाम दिया।