नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के समर्थन के बाद रविवार शाम 7:15 बजे नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में लगातारी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्य भी शपथ लेंगे। इस समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे। कांग्रेस ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। वह इस समारोह में राज्यसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर शिरकत करेंगे। उन्होंने INDIA गठबंधन के दलों से चर्चा के बाद यह निर्णय किया है।
समारोह में शामिल नहीं होंगी TMC
INDIA गठबंधन के प्रमुख सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी को अभी तक इस कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिला है। नवनिर्वाचित TMC सांसदों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि वह निमंत्रण मिलने के बाद भी शामिल नहीं होंगे। यह सरकार अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक तरीके से बन रही है। ऐसे में वह शुभकामनाएं नहीं देंगे।
समारोह में शामिल होंगे 7 देशों के राष्ट्राध्यक्ष
मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री शपथ लेंगे और भाजपा के साथ दो पूर्ण कार्यकालों के बाद अब गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे। इस समारोह के लिए 7 पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। इनमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए बेहद कड़ी की गई है सुरक्षा
कार्यक्रम की तैयारी के लिए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। राष्ट्रपति भवन में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सभी को शपथ शपथ दिलाएंगी। राष्ट्रीय राजधानी को नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है, जिसमें पैराग्लाइडर, माइक्रो लाइट विमान और डॉट एयर बैलून के संचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इस समारोह में 8,000 से अधिक मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है।