Page Loader
राजनयिक तनातनी के बीच मालदीव के विदेश मंत्री पहुंचे भारत, किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर भारत पहुंचे (तस्वीर: एक्स/@MoosaZameer)

राजनयिक तनातनी के बीच मालदीव के विदेश मंत्री पहुंचे भारत, किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

लेखन गजेंद्र
May 09, 2024
11:07 am

क्या है खबर?

भारत के साथ रायनयिक गतिरोध के बीच मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर बुधवार को अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचे। जमीर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे। दिल्ली में मूसा जमीर का स्वागत विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने किया। जमीर ने भारत पहुंचने पर एक्स पर लिखा, 'भारत की अपनी पहली द्विपक्षीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचा। सार्थक चर्चाओं, संबंधों को मजबूत करने और जीवंत संस्कृति का अनुभव करने के लिए उत्सुक हूं।'

दौरा

विदेश मंत्री एस जयशंकर से होगी मुलाकात

अपनी एक दिवसीय यात्रा में मालदीव के विदेश मंत्री अपने समकक्ष एस जयशंकर से मुलाकात कर दोनों देशों के मुद्दों पर बातचीत करेंगे। मुलाकात को लेकर विदेश मंत्रालय ने अपने बयान के माध्यम से उम्मीद जताई कि मूसा जमीर की यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को गति मिलेगी। BBC के मुताबिक, जमीर से पहले मालदीव के पर्यटन मंत्री इब्राहिम फैसल भारतीय पर्यटकों से मालदीव आने की अपील कर चुके हैं।

विवाद

इस बैठक के क्या है मायने?

पिछले साल मालदीव चुनाव में चीन समर्थक और 'इंडिया आउट' का नारा देने वाले मोहम्मद मुइज्जू जीतकर राष्ट्रपति बने। इसके बाद मुइज्जू ने मालदीव में तैनात भारतीय सैनिकों को हटाने को कहा। मुइज्जू पद संभालते ही सबसे पहले चीन पहुंचे, जबकि पहले के राष्ट्रपति हमेशा भारत दौरे पर आए हैं। इसके बाद जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर मालदीव के मंत्रियों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे तनाव और बढ़ा। इस बैठक से तनाव थमने की उम्मीद है।