सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से भारत लाया गया
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी और गैंगस्टर सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापन को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अजरबैजान के बाकू से भारत ले आई है। सचिन को गिरफ्तार करने काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट के एक अधिकारी और 2 इंस्पेक्टर समेत 4 अधिकारियों की टीम अजरबैजान पहुंची थी। सचिन को सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर लाया गया है। सचिन लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है। उसे कुछ दिन पहले ही अजरबैजान की एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था।
मूसेवाला की हत्या के बाद सचिन ने ली थी जिम्मेदारी
जागरण के मुताबिक, सचिन ने मूसेवाला की हत्या की योजना बनाई थी और वारदात से पहले फर्जी पासपोर्ट के जरिए दिल्ली से अजरबैजान भाग गया था। उसने इंटरनेट पर मूसेवाला की हत्या की बात कबूली थी। सचिन पर भारत में कई आपराधिक वारदातों में शामिल होने का आरोप है। बता दें, मूसेवाला को मई, 2022 में पंजाब के मानसा जिले में कार के अंदर गोलियों से भून दिया गया था। हत्या से पहले 21 अप्रैल तक सचिन भारत में था।