TMC सांसद महुआ मोइत्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, देहाद्राई ने अब CJI से की शिकायत
क्या है खबर?
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं।
खबर है कि सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ को एक पत्र लिखकर महुआ के वकील गोपाल शंकरनारायणन के खिलाफ शिकायत की है।
इसमें कहा गया है कि शंकरनारायणन उन पर महुआ के खिलाफ की गई शिकायतों को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
आइए जानते हैं कि देहाद्राई ने पत्र में और क्या कहा है।
मामला
क्या है मामला?
महुआ ने रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाने के लिए अपने पूर्व प्रेमी देहाद्राई के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसमें उन्होंने शंकरनारायणन को अपना वकील रखा था।
हालांकि, शंकरनारायणन ने आपसी हितों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया। देहाद्राई ने कोर्ट में आरोप लगाया था कि महुला के वकील ने उनसे फोन पर बातचीत की थी।
अब इसी मामले में देहाद्राई ने CJI को पत्र लिखा है।
रिपोर्ट
CJI को लिखे पक्ष में देहाद्राई ने क्या कहा?
न्यूज 18 के सूत्रों का कहना है कि देहाद्राई ने अपनी शिकायत में शंकरनारायणन पर महुआ के खिलाफ शिकायतों को वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है और मामले में CJI का नाम घसीटे जाने की बात कही है।
दूसरी ओर शंकरनारायणन के करीबियों ने ऐसे किसी भी दबाव के आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मामलों को निपटाने के लिए आपस में मुलाकात करना नियमित बात है।
स्वीकार
हाई कोर्ट में शंकरनाराणयन ने स्वीकारी थी मुलाकात की बात
इससे पहले शंकरनारायणन ने हाई कोर्ट में देहाद्राई से बातचीत और मुलाकात की बात स्वीकार की थी।
शंकरनारायणन ने अपने जवाब में कहा था, "मैंने अपने मुवक्किल की तरफ से देहाद्राई से पूछा कि क्या समझौता तलाशने का कोई तरीका है, बस इतनी ही बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा कि वो इस पर मुझसे बात करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं अब इस मामले से पीछे हट गया हूं।"
मनमुटाव
महुआ और देहाद्राई के बीच काफी समय से निजी विवाद
बता दें कि महुआ और कई सालों तक उनके करीबी दोस्त रहे देहाद्राई के बीच काफी समय से निजी विवाद चल रहा है।
महुआ का आरोप था कि देहाद्राई उनके सरकारी आवास में घुसकर पालतू कुत्ता सहित कई निजी संपत्ति चुरा ले गए थे और उन्होंने कथित तौर पर उन्हें घिनौने, दुर्भावनापूर्ण और अश्लील संदेश भेजकर कई बार धमकी दी थी।
मामले में पुलिस से भी शिकायत की गई थी, जिसे बाद में वापस ले लिया गया।
मामला
TMC सांसद किस मामले में घिरी हैं?
देहाद्राई के पत्र के आधार पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर हीरानंदानी समूह के CEO दर्शन हीरानंदानी से नकदी और उपहार लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि मोइत्रा ने हीरानंदानी को अपना लोकसभा का आईडी और पासवर्ड दे दिया था, जिसके जरिए हीरानंदानी अडाणी समूह के खिलाफ सवाल पूछते थे।
मामले में लोकसभा की आचार समिति ने मोइत्रा को संसद से बर्खास्त करने की सिफारिश की है।