
महाराष्ट्र: भिवंडी में महिला ने 3 नाबालिग बेटियों के साथ की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के भिवंडी में सामूहिक आत्महत्या का बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
फेने गांव में एक 32 वर्षीय महिला ने अपने 3 नाबलिग बेटियों के साथ फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को उतराकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
इसके बाद अन्य परिनजों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। पुलिस अब आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
घटना
कैसे घटी खौफनाक घटना?
पुलिस ने बताया कि मृतकों में पुनीता (32) पत्नी बनवारीलाल भारती, उसकी बेटियां नंदिनी (12), नेहा (7) और अनु (4) शामिल हैं।
पुलिस ने आगे बताया कि पूरा परिवार फेने गांव की एक चॉल में रहता था। शुक्रवार रात को बनवारीलाल अपनी कंपनी में रात की शिफ्ट के लिए नौकरी पर गया था। शनिवार सुबह 9 बजे जब वह वापस लौटा तो पत्नी और बेटियों को फंदे से झूलता पाया। इसके बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
नोट
मौके से मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने बताया कि मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है, 'वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं और इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।'
पुलिस ने शवों को उतारकर इंदिरा गांधी स्मृति उपजिला अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम कराया।
पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच में जुटी है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर सामूहिक आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहा है।