Page Loader
महाराष्ट्र: वर्धा में इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर 17 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या
महाराष्ट के वर्धा में किशोर की चाकू मारकर हत्या

महाराष्ट्र: वर्धा में इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर 17 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या

लेखन गजेंद्र
Feb 10, 2025
03:34 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 21 वर्षीय युवक ने इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर हुए विवाद में 17 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना हिंगणघाट इलाके के पिंपलगांव गांव में घटी है। मृतक की पहचान हिमांशु चिमनी के रूप में हुई है, जबकि आरोपी मानव जुमनाके है। पुलिस ने आरोपी मानव को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

घटना

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया कि हिमांशु और मानव ने एक महीना पहले सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली थी, जिसको लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं से वोट मांगे थे। पीड़ित हिमांशु को मानव से अधिक वोट मिले थे, जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया। मुद्दे को सुलझाने के लिए दोनों ने शनिवार को मुलाकात की थी, तभी बहस शुरू हो गई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर मानव ने चाकू निकालकर हिमांशु पर हमला कर दिया।

जांच

गुरुग्राम में भी सामने आया था ऐसा मामला

सोशल मीडिया पर विवाद के कारण ऐसी हिंसक घटनाओं का मामला नया नहीं हैं। पिछले साल जुलाई 2024 में हरियाणा के गुरुग्राम में एक 15 वर्षीय लड़के ने सोशल मीडिया पर एक लड़की से चैटिंग को लेकर कथित तौर पर 16 वर्षीय लड़के की हत्या कर दी थी। दोनों के बीचझगड़ा इस बार पर हुआ था कि आरोपी ने पीड़ित की पूर्व गर्लफ्रेंड से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ली थी। इसको लेकर दोनों में बहस हुई थी।