Page Loader
महाराष्ट्र: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन, 2 विधायकों के आवास जलाए
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर 2 विधायकों के आवास जलाए गए

महाराष्ट्र: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन, 2 विधायकों के आवास जलाए

लेखन गजेंद्र
Oct 30, 2023
08:23 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन जारी है। सोमवार को बीड में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक प्रकाश सोलंके के आवास में आग लगाने के साथ 1 अन्य विधायक के यहां आगजनी की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीड में ही शरद पवार गुट के NCP विधायक संदीप क्षीरसागर के घर में आग लगाई गई। इसके अलावा बीड में एकनाथ शिंदे गुट के पूर्व मंत्री जयदत्तजी क्षीरसागर के कार्यालय को आग के हवाले किया गया।

हिंसा

नगर परिषद भवन में तोड़फोड़ और आगजनी

पुलिस का कहना है कि NCP विधायक प्रकाश सोलंके के आवास में आग लगाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने बीड के माजलगांव नगर विकास परिषद कार्यालय में तोड़फोड़ की और पहली मंजिल में आग लगा दी। मराठा आरक्षण समर्थकों ने छत्रपति संभाजीनगर जिले के गंगापुर में भाजपा के विधायक प्रशांत बांब के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की। हालांकि, दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ। सभी प्रदर्शनकारी लाठी और डंडा लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने 2 को हिरासत में लिया है।

प्रदर्शन

11 दिनों में 13 लोग कर चुके हैं आत्महत्या

महाराष्ट्र में बीते 11 दिनों में आरक्षण की मांग को लेकर 13 लोग आत्महत्या कर चुके हैं। लातूर शहर में 9 महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ गईं थीं। आरक्षण के समर्थन में हिंगोली के शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद हेमंत पाटिल ने इस्तीफा दे दिया है। 29 अक्टूबर को NCP (शरद पवार) गुट का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल रमेश बैस से मिला था। पिछले 48 घंटे में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की 13 बसें क्षतिग्रस्त की गई हैं।