महाराष्ट्र: किसान को पिस्तौल से धमकाने पर ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा गिरफ्तार
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के पुणे में पद के दुरुपयोग और कथित फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल को लेकर विवादों से घिरीं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुणे पुलिस ने उनको रायगढ़ में महाड के पास एक होटल से पकड़ा था। उनको पुलिस की 3 टीम पुणे लाई हैं, जहां मेडिकल के बाद उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मनोरमा काफी दिनों से फरार थीं। उनके ऊपर पिस्तौल से किसान को धमकाने का आरोप है।
जांच
फोन भी बंद कर लिया था, नोटिस का जवाब नहीं दिया
पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मनोरमा से कई मामलों में पूछताछ की जानी है, जिसमें जमीन का कब्जा भी शामिल है।
इससे पहले पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (SP) पंकज देशमुख ने बताया था कि पुलिस उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि उनके फोन बंद हैं।
पुणे पुलिस ने उनको नोटिस जारी करके 10 दिन में जवाब मांगा था, लेकिन वह भी नहीं दिया गया।
घटना
क्या है किसान को धमकाने का मामला?
पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें मनोरमा एक किसान को बंदूक दिखाकर धमकाते नजर आई थीं।
यह वीडियो पुणे के मुलशी तालुका का 2023 का है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मनोरमा और दिलीप ने किसान की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की।
मामले में पुलिस ने दोनों समेत कुल 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। हालांकि, खेडकर परिवार ने सफाई दी कि बंदूक आत्मरक्षा में दिखाई थी और उनके पास पूरे वैध कागज हैं।
ट्विटर पोस्ट
धमकाने का वीडियो
प्रोबेशनरी IAS अधिकारी #PoojaKhedkar की मां मनोरमा खेडकर की किसानों के साथ गुंडागर्दी और बंदूक से डराने का पुराना वीडियो आया सामने..#Maharashtra @News18India @mieknathshinde @Dev_Fadnavis @PuneCityPolice @puneruralpolice @CPPuneCity @AmiteshKumar72 pic.twitter.com/M3JF4thxm2
— Diwakar Singh (@Diwakar_singh31) July 12, 2024