LOADING...
महाराष्ट्र: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने घर पर पुलिस को बुलाया, 2 घंटे तक बातचीत की
महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने पुलिस को बुलाया

महाराष्ट्र: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने घर पर पुलिस को बुलाया, 2 घंटे तक बातचीत की

लेखन गजेंद्र
Jul 16, 2024
02:14 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के पुणे में पद के दुरुपयोग और कथित फर्जी प्रमाणपत्रों को लेकर विवादों में घिरीं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने सोमवार रात को फोन कर पुलिस को अपने घर पर बुलाया था। NDTV के मुताबिक, वाशिम में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात खेडकर के घर पर रात 11 बजे 3 महिला पुलिस अधिकारी पहुंची थीं। पुलिस की टीम ने उनके आवास पर 2 घंटे बिताए और रात 1 बजे वहां से निकले।

बातचीत

खेडकर ने बुलाई थी पुलिस

रिपोर्ट के मुताबिक, खेडकर की पुलिस अधिकारियों के साथ क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि पुलिस को खेडकर ने ही फोन करके बुलाया था। उन्होंने पुलिस से बैठक का अनुरोध किया था और कुछ जरूरी मामलों की जानकारी साझा करने के लिए बुलाया था। बता दें कि एक दिन पहले ही खेडकर ने मीडिया के सामने कहा था कि दोषी पाए जाने तक वह निर्दोष हैं और मीडिया ट्रायल गलत है।

जांच

कई मामलों में फंसी हैं खेडकर 

पूजा खेडकर पद के दुरुपयोग मामले से इतर फर्जी प्रमाणपत्रों को लेकर निशाने पर हैं। मामले की जांच सरकार द्वारा गठित कमेटी कर रही है, जिसमें दोषी पाए जाने पर उन्हें बर्खास्त भी किया जा सकता है। इसके अलावा उनके ऊपर यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर 27,000 रुपये का चालान भी लंबित है। उनकी निजी ऑडी कार को जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा उनके माता-पिता मनोरमा और दिलीप खेडकर किसान को धमकाने को लेकर आरोपी बने हैं।