LOADING...
महाराष्ट्र: ट्रैफिक जंक्शन पर पेशाब करने वाले युवक ने वीडियो बनाकर मांगी सरकार से माफी
ट्रैफिक लाइट पर पेशब करने वाले युवक ने मांगी माफी

महाराष्ट्र: ट्रैफिक जंक्शन पर पेशाब करने वाले युवक ने वीडियो बनाकर मांगी सरकार से माफी

Mar 09, 2025
02:27 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के पुणे में एक ट्रैफिक जंक्शन पर BMW कार से उतरकर पेशाब करने वाले युवक गौरव आहूजा ने अब एक वीडियो के जरिए सरकार से माफी मांगी है। युवक ने वीडियो में कहा है कि वह अपने कृत्य पर शर्मिंदा हैं। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में युवक को महाराष्ट्र सहित पूरे देश के लोगों ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से माफी मांगते हुए देखा गया है। आइए जानते हैं यह पूरा मामला क्या है।

प्रकरण

वायरल हुआ था युवक के खुले में पेशाब करने का वीडियो

पुणे में येरवडा के शास्त्रीनगर इलाके के एक ट्रैफिक जंक्शन पर आहूजा को पेशाब करते हुए दिखाने वाला वीडियो शनिवार को वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सतारा से हिरासत में लिया था। वीडियो में आहूजा के सह-यात्री भाग्येश ओसवाल को कार की अगली सीट पर बैठे और आहूजा को ट्रैफिक जंक्शन पर पेशाब करने के साथ वीडियो बनाने वाले युवक की ओर अश्लील इशारा करते वहां से भागते हुए दिखाया गया था।

जानकारी

पुलिस ने क्या की थी कार्रवाई?

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आहूजा और ओसवाल के खिलाफ सार्वजनिक उपद्रव, तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने और अन्य अपराधों के लिए भारतीय न्याय संहिता (BNS) और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

माफी

युवक ने वीडियो रिकॉर्ड कर मांगी माफी

पुलिस ने बताया कि युवक ने रिकॉर्ड किए गए अन्य वीडियो में अपने कृत्य के लिए माफी मांगी थी। वायरल वीडियो में आहूजा कह रहे हैं, "मैं गौरव आहूजा, पुणे में रहता हूं। मैं कल की घटना के लिए बहुत शर्मिंदा हूं। मैं महाराष्ट्र और भारत के सभी लोगों से माफी मांगता हूं और मैं पुलिस विभाग और एकनाथ शिंदे साहब से भी माफी मांगता हूं। कृपया मुझे माफ़ करें और मुझे एक मौका दें, ऐसा दोबारा कभी नहीं होगा।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें माफी का वीडियो

जानकारी

आहूजा ने कही थी 8 घंटे में समर्पण की बात

वीडियो में आहूजा ने कहा, "मुझे सचमुच खेद है। कृपया मुझे एक मौका दीजिए। मैं अगले 8 घंटों में आत्मसमर्पण कर दूंगा।" हालांकि, पुलिस ने उसके मांगे गए समय का इंतजार नहीं किया और लोकेशन के आधार पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।