Page Loader
महाराष्ट्र: फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाली महिला के बेटे ने पार की CA परीक्षा, वीडियो वायरल
मुंबई में सब्जी बेंचने वाली महिला के बेटे ने CA परीक्षा पास की

महाराष्ट्र: फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाली महिला के बेटे ने पार की CA परीक्षा, वीडियो वायरल

लेखन गजेंद्र
Jul 15, 2024
11:06 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के ठाणे में सब्जी बेचकर परिवार चलाने वाली एक महिला उस समय खुशी से रो पड़ीं, जब उनके बेटे ने आकर उन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा में पसा होने की खबर सुनाई। महिला और उनके बेटे के गले मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में महिला काफी देर तक अपने बेटे के गले से लगकर रोते दिख रही हैं। वीडियो को कई स्थानीय नेताओं ने साझा किया।

परीक्षा

डोंबिवली पूर्व में सब्जी बेचती है महिला

फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक, डोंबिवली पूर्व के गांधीनगर क्षेत्र में गिरनार मिठाई शॉप के पास थोम्बरे ठोंबरे सब्जियां बेचती हैं। उनका बेटा योगेश CA की परीक्षा दे रहा था। योगेश के सफल होने पर कई लोग प्रशंसा कर रहे हैं। एक्स पर उपयोगकर्ता कह रहे कि परीक्षा में किसी तरह की रियायत नहीं मिलती है। बता दें, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 11 जुलाई को CA इंटर और फाइनल मई, 2024 के परिणाम घोषित किए हैं।

ट्विटर पोस्ट

मां और बेटे का भावुक करने वाला वीडियो