महाराष्ट्र: ठाणे में स्वादिष्ट खाना न देने पर बेटे ने मां की गर्दन काटी
महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने स्वादिष्ट खाना न देने पर अपनी मां की दरांती से गला काटकर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना रविवार शाम को मुरबाड तालुका के वेलु गांव में हुई। महिला के 32 वर्षीय बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
स्वादिष्ट खाना न देने पर हुई मां-बेटे के बीच बहस
पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को आरोपी और उसकी 55 वर्षीय मां के बीच घर पर स्वादिष्ट खाना न देने को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि मां ने बेटे को स्वादिष्ट खाना नहीं दिया, जिससे वह नाराज हो गया और दोनों के बीच झगड़ा हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी मां की दरांती से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मां-बेटे के बीच अक्सर झगड़ा होता था।
बेटे ने खुद लिया नींद की गोलियों का ओवरडोज
पुलिस के अनुसार, मां की हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। उसने नींद की अतिरिक्त गोलियां लीं, जिससे वह बेहोश हो गया। आरोपी को उसके रिश्तेदारों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। अभी आरोपी बेहोशी की हालत में है, ऐसे में उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के होश में आने के बाद उससे पूछताछ होगी और गिरफ्तारी की जाएगी।