महाराष्ट्र: ठाणे में शराब के लिए पैसे न देने पर नौकर ने की मालिक की हत्या
महाराष्ट्र के ठाणे में शराब के लिए पैसे न देने पर एक व्यक्ति ने अपने मालिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना रविवार आधी रात के बाद 1ः00 बजे हुई। श्रीनगर पुलिस थाने के निरीक्षक किरन कुमार कबाड़ी ने बताया कि 29 वर्षीय आरोपी चालक के तौर पर काम करता है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उसे 26 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया।
शौच के लिए निकला था पीड़ित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वागले एस्टेट के राम नगर इलाके में 32 वर्षीय मालिक रात में शौच के निकला था, तभी उसकी मुलाकात आरोपी से हुई। नशे में धुत आरोपी ने उससे शराब के लिए पैसे मांगे, लेकिन मालिक ने देने से इनकार कर दिया। इससे गुस्साए आरोपी ने चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़ित के यहां गाड़ी चलाता था।
एक ही इलाके में रहते थे आरोपी और पीड़ित
पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित एक ही इलाके में रहते थे। पुलिस ने खून से सना चाकू बरामद कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसका ट्रैक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। वारदात के बाद इलाके में दहशत है। बता दें कि ठाणे में 10 महीने पहले एक युवक ने शराब के लिए पैसे न देने पर पड़ोसी महिला की हत्या की थी।