महाराष्ट्र: नाराज पत्नी की आवाज सुनने के लिए किया फोन, उसके बाद कर ली आत्महत्या
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के ठाणे में एक 41 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी नाराज पत्नी की आवाज सुनने के लिए उसको फोन किया और बात करने के तुरंत बाद फांसी लगा ली।
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना डोंबिवली में 20 दिसंबर को हुई। मृतक की पहचान सुधाकर यादव के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की पत्नी से पूछताछ कर रही है।
आत्महत्या
घर छोड़कर चली गई थीं सुधाकर की पत्नी
रिपोर्ट के मुताबिक, डोंबिवली में रहने वाले सुधाकर यादव और उनकी पत्नी संजना यादव (31) के बीच 19 दिसंबर को मामूली बात पर झगड़ा हुआ था।
इसके बाद संजना घर छोड़कर दिवा में अपनी बहन के पास चली गई थीं। अगले दिन सुबह 10ः00 बजे सुधाकर ने संजना को फोन किया और 2 मिनट के लिए उनकी आवाज सुनने की इच्छा जताई।
उस समय संजना मुंबई के कुर्ला में अपने ऑफिस जा रही थीं।
जांच
कॉल कटने के तुरंत बाद भेजी फांसी की तैयारी की तस्वीर
पुलिस ने बताया कि बात करने के बाद सुधाकर ने संजना को व्हाट्सऐप पर एक तस्वीर भेजी, जिसमें वह फांसी लगाने की तैयारी कर रहे थे।
तस्वीर देखते ही संजना घबरा गईं और उन्होंने तुरंत पड़ोसी को फोन कर सुधाकर के पास जाने को कहा। जब पड़ोसी घर पर पहुंचे तो दरवाजा बंद था, जो खटखटाने पर भी नहीं खुला।
बाद में पड़ोसी ने दरवाजा तोड़ा तो सुधाकर को फंदे से लटका पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया।
जानकारी
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।