Page Loader
महाराष्ट्र: ठाणे में 5वीं मंजिल से कूदे कुत्ते की वजह से बच्ची की मौत, मालिक गिरफ्तार  
महाराष्ट्र के ठाणे में कुत्ते का मालिक गिरफ्तार (प्रतीकात्मक: फ्रीपिक)

महाराष्ट्र: ठाणे में 5वीं मंजिल से कूदे कुत्ते की वजह से बच्ची की मौत, मालिक गिरफ्तार  

लेखन गजेंद्र
Aug 09, 2024
11:16 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के ठाणे में 5वीं मंजिल से कूदे कुत्ते की वजह से 4 साल की बच्ची की मौत के मामले में कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को गुरुवार रात गिरफ्तार किया है और घटना के संबंध में 3 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। घटना मंगलवार शाम को 4:30 बजे ठाणे शहर के मुंब्रा इलाके में हुई थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

गिरफ्तार

पुलिस ने किन धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद कुत्ते के मालिक और 3 अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत गैर-इरादतन हत्या, लापरवाही से मौत, पशुओं के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण और समान इरादे से किए कार्यों के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें, घटना के समय बच्ची अपनी मां के साथ सड़क पर थी, तभी 5वीं मंजिल से कुत्ता सीधे उसके ऊपर कूद गया। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसको मृत घोषित किया गया।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो