Page Loader
महाराष्ट्र: ठाणे में 10वीं की परीक्षा के दौरान नकल न कराने पर सहपाठी को चाकू मारा
महाराष्ट्र के ठाणे में नकल न कराने पर छात्र को चाकू मारा (तस्वीर: फ्रीपिक)

महाराष्ट्र: ठाणे में 10वीं की परीक्षा के दौरान नकल न कराने पर सहपाठी को चाकू मारा

लेखन गजेंद्र
Mar 28, 2024
02:47 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के भिवंडी में 10वीं की परीक्षा के दौरान नकल न कराने पर 3 छात्रों ने मिलकर एक सहपाठी पर चाकू से हमला कर दिया। NDTV के मुताबिक, घटना मंगलवार को परीक्षा के बाद हुई थी। घायल छात्र को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी नाबालिग हैं।

हमला

छात्र ने उत्तर पुस्तिका दिखाने से किया था इंकार

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 10वीं की लिखित परीक्षा के दौरान आरोपी छात्रों ने पीड़ित छात्र से उसकी उत्तर पुस्तिका दिखाने को कहा था। पीड़ित छात्र के उत्तर पुस्तिका न दिखाने पर तीनों छात्र नाराज हो गए और परीक्षा खत्म होने के बाद कमरे के बाहर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान आरोपी छात्रों ने छात्र को चाकू से घायल कर दिया, जिससे उसको चोट पहुंची थी।

जांच

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ भिवंडी के शांति नगर थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियार या साधनों से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि तीनों छात्रों की पहचान करके उनसे पूछताछ की जा रही है। छात्रों की काउंसिलिंग भी कराई जाएगी। बता दें, कुछ दिन पहले मुंबई के मीरा रोड पर नाबालिग छात्र को धार्मिक नारे लगाने पर पीटा गया था।