अगली खबर

महाराष्ट्रः ठाणे में सार्वजनिक परिवहन बस में लगी आग, 65 यात्री बाल-बाल बचे
लेखन
गजेंद्र
Jan 03, 2023
03:21 pm
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के ठाणे में यात्रियों से भरी एक सार्वजनिक परिवहन बस में सुबह करीब 8 बजे आग लग गई। चालक की समझदारी से बस में सवार सभी 65 यात्री किसी तरह बच गए।
महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (MSRTC) की बस ठाणे से भिवंडी जा रही थी, तभी उतलेश्वर के पास यह हादसा हुआ।
ठाणे के नगर निगम क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
हादसा
चालक ने आग का शक होने पर बजाया अलार्म
सावंत ने बताया कि चालक को जैसे ही बस में आग लगने का शक हुआ उसने तुरंत बस रोककर अलार्म बजा दिया और सभी यात्री मौके पर उतर गए।
सूचना मिलने पर तुरंत आपदा प्रबंधन की टीम और स्थानीय अग्निशमन दल को भेजा गया, जिन्होंने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। हालांकि, बस काफी जल चुकी थी।
बताया जा रहा है कि भिवंडी डिपो से निकली बस में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।