महाराष्ट्र: ठाणे जिले के अंबरनाथ में केमिकल फैक्ट्री से गैस रिसाव, इलाके में फैली धुंध
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के अंबरनाथ क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक केमिकल फैक्ट्री से गैस रिसाव होने से दहशत फैल गई। केमिकल धुआं पूरे शहर में फैल गया। लोगों के नाक और आंख में गैस भर गई और उनको कम दिखाई देने लगा। आंखों में जलन होने से लोग बेचैन हो गए और गले में खराश भी होने लगी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सड़क पर धुंध ही धुंध दिख रहा है।
रेलवे ट्रैक तक पहुंची धुंध, दिखना बंद हुआ
केमिकल का धुआं पूरे शहर से होते हुए रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई। सड़कों पर भी लोग वाहनों की लाइट जलाकर धीमी गति से चलते नजर आए। अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं आई है। प्रशासन ने सभी लोगों को घर के अंदर रहने को कहा है और बाहर निकलने से मना किया है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और असर कम करने में जुटी है।
याद आया भोपाल गैस कांड
प्रशासन ने अभी आपातकालीन स्थिति की जानकारी नहीं दी है, लेकिन बताया जा रहा है कि गैस का असर कम नहीं हुआ तो लोगों को शहर छोड़ना पड़ सकता है। इस घटना ने लोगों को एक बार फिर 2 दिसंबर, 1984 की रात हुई भोपाल गैस त्रासदी की याद दिला दी, जिसमें यूनियन कार्बाइड कीटनाशक फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक हुई थी। घटना में 3,787 लोगों की जान गई थी और कई साल तक बच्चे रोगी पैदा हुए थे।