महाराष्ट्र: ठाणे में रैगिंग के आरोप में राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज के 9 छात्र निलंबित
महाराष्ट्र के ठाणे में राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज के 9 छात्रों को रैगिंग करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि उन्होंने कॉलेज के छात्रावास में नए छात्रों के साथ रैगिंग की थी। यह कार्रवाई एक शिकायत के बाद और रैगिंग रोकथाम नियमों के अनुसार की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी छात्रों पर कार्रवाई ठाणे नगर निगम के आयुक्त की ओर से की गई है। कॉलेज ठाणे नगर निगम की ओर से चलाया जाता है।
आरोपी छात्रों को छात्रावास से निकाला गया
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को सितंबर में कॉलेज के छात्रावास में रैगिंग की शिकायत मिली थी। इसके बाद UGC ने कॉलेज प्रबंधन को इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। अब कॉलेज प्रशासन ने जांच में दोषी पाए गए छात्रों को छात्रावास से निकाल दिया और उनको एक शैक्षणिक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया। कॉलेज की एंटी-रैगिंग समिति ने जांच करने के बाद नगर निगम आयुक्त अभिजीत भांगर को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।
महाराष्ट्र में 7 साल में 248 रैगिंग के मामले
2019 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में 7 साल में 248 रैगिंग के मामले सामने आए। इनमें सबसे अधिक 17 प्रतिशत मामले मेडिकल कॉलेज में पाए गए। एंटी-रैगिंग निशुल्क नंबर से मिले आंकड़ों के अनुसार, 2012 से 6 जून, 2019 तक के 248 मामलों में से 3 मामले मेडिकल कॉलेजों के थे। रैगिंग के 7 मामले मुंबई के थे। पिछले साल जनवरी में GS मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के आरोप में 17 लोगों पर मामला दर्ज किया था।