LOADING...
महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर की एक दुकान में आग लगी, 7 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक दुकान में आग लगने से 7 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्साबे)

महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर की एक दुकान में आग लगी, 7 लोगों की मौत

लेखन गजेंद्र
Apr 03, 2024
10:12 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) शहर की एक दुकान में बुधवार तड़के आग लग गई। आग से फैले धुएं के कारण एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। आग छावनी इलाके के दाना बाजार स्थित एक सिलाई की दुकान के भूतल पर लगी। घटना के समय परिवार के लोग पहली मंजिल पर सो रहे थे। मृतकों में 3 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं।

हादसा

दम घुटने से हुई परिवार की मौत

पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया ने बताया कि 3 मंजिला इमारत में सुबह करीब 4:00 बजे आग लगी, जिसके बाद धुआं ऊपर की मंजिलों पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि गहरी नींद में सो रहे परिवार को आग लगने की भनक नहीं लगी और दम घुटने से सभी की मौत हो गई। मौके पर पहुंचकर अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

आग लगने के बाद का दृश्य