Page Loader
महाराष्ट्र: गणेश उत्सव पर साड़ी पहनने से रोकने पर बच्ची ने फांसी लगाई, मौत 
महाराष्ट्र के पुणे में किशोरी को साड़ी पहनने से मना किया तो फांसी लगाई

महाराष्ट्र: गणेश उत्सव पर साड़ी पहनने से रोकने पर बच्ची ने फांसी लगाई, मौत 

लेखन गजेंद्र
Sep 22, 2023
02:58 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के पुणे में एक परिवार के लिए गणेश उत्सव उस समय शोक में बदल गया जब उनके घर की 13 वर्षीय बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुणे मिरर के मुताबिक, देहु रोड इलाके में रहने वाली 13 वर्षीय सुष्मिता 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन साड़ी पहनकर अपने घर में गणपति का स्वागत करना चाहती थी। जब सुष्मिता की मां ने ऐसा करने से मना कर दिया तो बच्ची ने जान दे दी।

आत्महत्या

बच्ची ने दिन में कई बार की थी जिद

रिपोर्ट के मुताबिक, सुष्मिता अपनी बड़ी बहन और छोटे भाई के साथ गणेश उत्सव की तैयारियों में जुटी हुई थी। इस दौरान उसने अपनी मां से साड़ी पहनने को लेकर कई बार जिद की, लेकिन उसकी मां इससे असहमत थीं। दोपहर बाद सुष्मिता ने एक बार फिर मां से साड़ी पहनने की जिद की, लेकिन उसके परिवार ने उसको समझाकर शांत कराने का प्रयास किया। गुस्से में आकर सुष्मिता ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया।

जांच

सुष्मिता ने दुपट्टे से लगाई फांसी

सुष्मिता के काफी देर तक बाथरूम से बाहर न निकलने पर बड़ी बहन ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न आने पर उसने खिड़की से झांका तो सुष्मिता का शव दुपट्टे से लटका मिला। बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत से घर में मातम का माहौल है। परिवार ने बताया कि सुष्मिता शिवाजी विद्यालय में कक्षा 7 में पढ़ती थी। वह बहुत बातूनी और हंसमुख थी।