महाराष्ट्र: पुणे बस में महिला से रेप का आरोपी 2 दिन की तलाश के बाद गिरफ्तार
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के पुणे में स्वर्गेट बस स्टैंड पर खड़ी राज्य परिवहन निगम की बस में 26 वर्षीय महिला से रेप के आरोपी को गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने शुक्रवार सुबह बताया कि आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे (37) को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।
आरोपी आधी रात को शिरुर के एक खेत में छिपा बैठा था। सूचना के बाद उसे मौके से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार
पुलिस को कैसे मिली आरोपी की सूचना?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात को वह खेत से निकलकर गांव में खाना मांगने गया था। व्यक्ति ने उसे खाना खिलाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 13 टीमें तलाशी अभियान में जुटी थीं, जिसमें 100 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने ड्रोन और डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
घटना
क्या है रेप का मामला?
पुणे में स्वर्गेट राज्य परिवहन निगम के सबसे बड़े डिपो में से एक है। यहां मंगलवार 25 फरवरी को सुबह 5:45 बजे एक महिला सतारा के लिए बस का इंतजार कर रही थी।
तभी आरोपी गाडे उसके पास आया और उसे 'दीदी' कहकर संबोधित किया और बताया कि सतारा की बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ गई है।
इसके बाद वह उसे परिसर में ही खड़ी खाली 'शिव शाही' वातानुकूलित बस में ले गया और रेप किया।
जमानत
जमानत पर बाहर आया था आरोपी
आरोपी गाडे पुणे के गुनात गांव का निवासी है और उसके खिलाफ आस-पास के जिले में चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वह 2019 में डकैती के एक मामले में जमानत पर रिहा हुआ था। उसे पिछले साल चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए थाने भी बुलाया गया था।
घटना के बाद महाराष्ट्र में कांग्रेस समेत विपक्षी दल सरकार पर हावी है।
ट्विटर पोस्ट
आरोपी को इस तरह पकड़ा गया
DRAMATIC FOOTAGE: Pune bus rape case accused, Dattatray Ramdas Gade, has been detained by a team of Pune Crime Branch from a village in Shirur Tehsil of Pune district: Pune City Police. pic.twitter.com/SyKeeml3TN
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) February 28, 2025