महाराष्ट्र: लोनावला में पिछले 8 साल में 47 की डूबने से मौत, लापरवाही बड़ा कारण
महाराष्ट्र में पुणे के जिस लोनावला स्थित भुशी बांध के पास तेज बहाव में बहकर परिवार के 5 सदस्यों की मौत हुई है, वहां हादसे होना आम हो गई है। इसके पीछे लापरवाही बड़ा कारण है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, लोनावला पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2017 से लेकर अब तक अलग-अलग डूबने की घटनाओं में यहां 47 लोगों की मौत हुई है। इनमें से सिर्फ 37 मौत अकेले भुशी बांध में हुई है।
चेतावनी को नजरअंदाज करने पर हो रहा हादसा
लोनावला पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुहास जगताप ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि पर्यटक समय-समय पर पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से जारी चेतावनियों को नजरअंदाज करते हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए पुलिस और प्रशासन ने साइन और चेतावनी बोर्ड भी लगाए हैं ताकि पर्यटकों को जोखिम और फिसलन भरी जगहों के बारे में पता चल सके। इसके बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर आगे बढ़ जाते हैं।
भुशी बांध के झरने में बह गए थे परिवार के 5 सदस्य
30 जून को भुशी बांध पर घूमने आए अंसारी परिवार के 7 सदस्य भारी बारिश के कारण झरने के तेज बहाव में बह गए थे। इनमें से 5 सदस्यों की मौत हो गई, जबकि 2 तैरकर निकल आए। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन ने अधिकतर खतरनाक पर्यटन स्थलों पर बारिश के दौरान प्रतिबंध लगा दिया और कम खतरनाक जगहों पर चेतावनी बोर्ड लगाए। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार ने घटना के दिन चेतावनी की अनदेखी की थी।