
महाराष्ट्र: औरंगजेब की तस्वीर के साथ डांस करने पर 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के वाशिम जिले में मुगल शासक औरंगजेब की तस्वीर के साथ डांस करने पर सोमवार को आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
औरंगाबाद से 200 किलोमीटर दूर वाशिम जिले के मंगरुलपीर इलाके में औरंगजेब की तस्वीर लिए डांस कर रहे कुछ युवाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ये मामला प्रकाश में आया।
पुलिस का कहना है कि उसने मामले में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कार्रवाई
दादा हयात कलंदर के उर्स पर हुआ था कार्यक्रम
मंगरुलपीर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर सुनील हुद ने बताया कि रविवार रात को वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई, लेकिन मामला 1 जनवरी का है और कुछ युवाओं ने दादा हयात कलंदर के उर्स पर औरंगजेब की तस्वीर के साथ नारे लगाए थे।
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र पुलिस ने पत्रकार जेडे की हत्या के आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तस्वीर के साथ मलाड पर जन्मदिन मनाने पर छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था।