महाराष्ट्र: गोंदिया में मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, 53 यात्री घायल
महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा ट्रेन हादसा घटित हुआ है। सही सिग्नल न मिल पाने के कारण बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन आगे चल रही मालगाड़ी से टकरा गई। इससे पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में कुल 53 यात्री घायल हुए हैं और उनमें से 10 हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची रेलवे सहित स्थानीय पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
देर रात घटित हुआ हादसा
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जंक्शन से पैसेंजर ट्रेन राजस्थान के जोधपुर स्थित भगत की कोठी स्टेशन के लिए रवाना हुई थी। इसी ट्रैक पर मालगाड़ी भी नागपुर की तरफ जा रही थी। रात 02:30 बजे गोंदिया के पास के रेलवे फाटक पर सही सिग्नल न मिलने से पैसेंजटर ट्रेन ने मालगाड़ी को टक्कर मार दी। इस घटना में कुल 53 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 13 लोगों को मामूली चोटें हैं।
आपातकालीन ब्रेक से भी नहीं रुकी ट्रेन
पैसेंजर ट्रेन के चालक के अनुसार, गोंदिया स्टेशन से पहले से रेलवे फाटक पर उसे सही तरह से सिग्नल नहीं दिया गया था। ऐसे में वह आगे बढ़ते रहे। इसी दौरान अचानक आगे एक मालगाड़ी चलती नजर आई। यह देखते ही उन्होंने तत्काल आपातकालीन ब्रेक लगाए, लेकिन रफ्तार अधिक होने से ट्रेन नहीं रुक पाई और मालगाड़ी से जा टकराई। इससे तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने कहा कि आपात ब्रेक न लगाने पर हादसा भयावह हो सकता था।
हादसे के आधा घंटे बाद शुरू हुआ बचाव कार्य
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद रेलवे और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। आस-पास के लोगों ने भी इसमें मदद की। ट्रैक से उतरे तीन डिब्बों से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, अधिकतर यात्रियों की हालत सामान्य है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक से उतरे डिब्बों में सवार यात्रियों ने खुद की जान बचाने के साथ अन्य यात्रियों को भी बाहर निकाला।
सवा तीन घंटे बाधित रहा रेलवे ट्रैफिक
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारण करीब सवा तीन घंटे तक रेल ट्रैफिक बाधित रहा। इस दौरान ट्रेनों को दूसरे मार्गों से रवाना किया गया। अधिकारियों ने बताया कि रेलकर्मियों ने 05:24 बजे तक ट्रैक की मरम्मत कर दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन को रवाना कर दिया। इसके बाद 05:45 बजे पैसेंजर ट्रेन गोंदिया स्टेशन पहुंच गई। हादसे में घायल सभी यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया है और उनका आवश्यक उपचार कराया जा रहा है।