नवी मुंबई मेट्रो 12 साल के इंतजार के बाद शुरू, प्रधानमंत्री नहीं कर पाए उद्घाटन
महाराष्ट्र में शुक्रवार को नवी मुंबई मेट्रो सेवा शुरू हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समय न मिलने के कारण इसका उद्घाटन पिछले 5 महीने से टल रहा था। न्यूज 18 के मुताबिक, सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (CIDCO) के अधिकारियों ने 5 महीने पहले कहा था कि ट्रेन चलने को तैयार है, लेकिन उद्घाटन में देरी के कारण ये चल नहीं सकी। प्रधानमंत्री को समय न मिलने के कारण मेट्रो का उद्घाटन 2 बार रद्द हो चुका है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिए मेट्रो सेवा शुरू करने के निर्देश
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी चर्चा थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो, बेलापुर-उरण रेलवे के दूसरे चरण और दीघ रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के लिए नवी मुंबई आएंगे, लेकिन मुख्यमंत्री और PMO ने पुष्टि नहीं की। अंत में गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने CIDCO को निवासियों के हित में मेट्रो परिचालन शुरू करने का निर्देश दे दिया। शुक्रवार को जारी बयान में शिंदे ने कहा कि औपचारिक उद्घाटन की प्रतिक्षा न करें और निवासियों को सुविधा दें।
तमाम अड़चनों के कारण मेट्रो शुरू होने में लगे 12 साल
11.10 किलोमीटर लंबी नवी मुंबई मेट्रो सेवा को तकनीकी और कानूनी अड़चनों की वजह से शुरू होने में 12 साल लग गए। CIDCO की योजना थी कि भूमि पूजन के 3 साल के भीतर पहली लाइन को पूरा कर लिया जाएगा। अभी नवी मुंबई मेट्रो की सेवा पेंडार स्टेशन से बेलापुर टर्मिनल तक सुबह 6ः00 बजे से लेकर रात 10ः00 बजे तक चलेगी। इस लाइन पर हर 15 मिनट में ट्रेन मिलेगी। मेट्रो 11 स्टेशनों के बीच चलेगी।