महाराष्ट्र: नासिक में जेल से बाहर निकलकर गैंगस्टर ने मनाया सड़क पर जश्न, फिर गिरफ्तार हुआ
महाराष्ट्र के नासिक में जेल से बाहर आए एक गैंगस्टर ने अपने समर्थकों के साथ सड़क पर जश्न मनाया, तो पुलिस ने उसे फिर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी व्यक्ति का नाम हर्षद पाटणकर है। वह 23 जुलाई को जेल से बाहर आया था और अपने समर्थकों के साथ मिलकर कार रैली निकाली थी, जिसमें 15 से अधिक दोपहिया वाहन भी शामिल थे। रैली बेथेल नगर से अंबेडकर चौक तक निकाली गई थी।
पाटणकर के साथ 6 अन्य भी गिरफ्तार
पाटणकर द्वारा रैली निकालने का वीडियो पुलिस के पास पहुंचने पर उसे पकड़ लिया गया। मामले में 6 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। वीडियो में कार के सनरूफ टॉप से पाटणकर हाथ हिलाते हुए दिख रहे हैं और लोग उन्हें कंथे पर उठाकर नाच रहे हैं। पुलिस का कहना है कि उन्होंने पाटणकर को उनके छह सहयोगियों के साथ अनधिकृत रैली निकालने और अराजकता पैदा करने के आरोप में फिर से गिरफ्तार किया है।
चोरी और हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज
पुलिस ने बताया कि हर्षद पाटणकर को चोरी और हत्या के प्रयास समेत कई मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। उसे महाराष्ट्र खतरनाक गतिविधि रोकथाम अधिनियम (MPDA) के तहत जेल में डाला गया था बता दें कि रिहाई के बाद किसी आरोपी का सड़क पर जश्न मनाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।